फिडे वर्ल्ड कप 2025 : समन्दर और शतरंज का शानदार मेल।
 31/10/2025 -
                    
                    
                    31/10/2025 -  फिडे वर्ल्ड कप 2025 शतरंज का आयोजन 31 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक गोवा, भारत में हो रहा है जिसमें 80 से अधिक देशों के 206 दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कुल पुरस्कार राशि 20 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 16.6 करोड़ रुपए) होगी और इस प्रतियोगिता के शीर्ष तीन फिनिशर 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में स्थान पक्का करेंगे, जो भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन का चैलेंजर तय करेगा। यह नॉकआउट प्रारूप का टूर्नामेंट है, जिसमें हर मुकाबले में दो क्लासिकल गेम्स होंगे। अगर ये ड्रॉ रहते हैं तो रैपिड और फिर ब्लिट्ज टाईब्रेकर के जरिए नतीजा निकाला जाएगा। टूर्नामेंट के आठ चरण हैं यानी खिलाड़ी हर राउंड जीतते हुए आगे बढ़ेंगे; शीर्ष 50 सीडेड खिलाड़ियों को सीधे दूसरे राउंड में बाई मिलेगी, वहीं बाकी खिलाड़ी कल पहले राउंड से शुरू करेंगे। सभी बाजिया दिन में 3 बजे से खेली जाएंगी और चेसबेस इंडिया हिंदी पर प्रतियोगिता का एक एक अपडेट दर्शको को दिया जाएगा। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख।


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    