
विदित गुजराती बने फाल चैस क्लासिक उपविजेता
11/11/2022 -भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें यूरिपियन क्लब कप शतरंज के आखिरी राउंड में उक्रेन के नंबर 2 खिलाड़ी ग्रांड मास्टर निजनिच को बेहतरीन मुक़ाबले में पराजित करते हुए उपविजेता के तौर पर टूर्नामेंट का समापन किया है । विदित ने जिस अंदाज में लगातार 2 मैच जीतकर प्रतियोगिता की शुरुआत की थी उसी अंदाज में उन्होने लगातार दो मैच जीतकर प्रतियोगिता का समापन किया । विदित नें इस टूर्नामेंट में 4 जीत दर्ज की तो इतने ही मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि एक मुक़ाबला वह हारे । 2778 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए विदित अपनी रेटिंग में 6 अंक जोड़ते हुए 2730 रेटिंग के साथ अब विश्व के 19वें नंबर के खिलाड़ी भी बन गए है । पढे यह लेख