
सुपरबेट क्लासिक 2025 : गुकेश और प्रज्ञानन्दा के बीच रोमांचक ड्रॉ
08/05/2025 -सुपरबेट क्लाससिक शतरंज के मुकाबलों के साथ एक बार फिर भारत के विश्व चैम्पियन डी गुकेश और आर प्रज्ञानन्दा की क्लासिकल शतरंज में वापसी पर सबकी नजरे थी और एक बार फिर दोनों के बीच एक ऐसा मुकाबला हुआ जिसमें कई उतार चढ़ाव थे हालांकि यह कहना सही होगा की इस बार गुकेश कई बार जीत के बेहद करीब थे पर उनसे कई बार आकलन करने में गलती हुई और अंततः प्रज्ञानन्दा अपनी हार ना मानने की आदत के चलते खेल बचाने में सफल रहे और खेल बेनतीजा रहा । इससे पहले जनवरी में भी दोनों के बीच खेली गयी बाजी ड्रॉ रही थी । पहले दिन यूएसए के वेसली सो और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा जीत दर्ज करने में सफल रहे । आज दूसरे दिन गुकेश काले मोहरो से उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से तो प्रज्ञानन्दा काले मोहोरो से यूएसए के फबियानों करूआना का सामना करेंगे । पढे यह लेख तस्वीरे : Lennart Ootes / Grand Chess Tour