CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

लॉकडाऊन ट्रेनिंग :20वां दिन : आनंद,सेमीस्लाव और कास्पारोव से सीखा राजा पर आक्रमण

by Niklesh Jain - 13/04/2020

आज हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लॉकडाउन ट्रेनिंग का लगातार 20वां दिन था और विषय लगातार दूसरे दिन राजा के उपर आक्रमण पर केन्द्रित था । आज की ट्रेनिंग मे अपने भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के किलेबंदी कर चुके  राजा के आक्रमण पर आधारित खेल से सीखा तो उसके बाद फ्रेंच डिफेंस मे पूर्व विश्व चैम्पियन वेसली सेमीस्लाव और बोथविनिक के बीच हुए खेल से राजा के केंद्र मे होने की स्थिति मे आक्रमण को समझने की कोशिश की । अंत मे गैरी कास्पारोव के जन्मदिन के मौके पर उनका एक बेहतरीन मैच भी देखा । कल हमारी इस लाइव ट्रेनिंग श्रंखला का अंतिम दिन होगा । पढे यह लेख 



तो रोज की तरह हमारी शुरुआत आज हुई चेसबेस अकाउंट के द्वारा चेसबेस टेकटिक्स से 

आप भी चेसबेस अकाउंट के द्वारा अपने ट्रेनिंग को रोजाना कर सकते है

काले की चाल - वैसे दोनों के राजा की स्थिति खराब है पर पहले मौका काले को मिला है तो जीत हासिल कर पाएगा ?

काले की चाल - क्या कोई मोहरा अतिरिक्त भार के साथ कार्य कर रहा है 

 

काले की चाल - सफ़ेद के मोहोरो के बीच तालमेल का अभाव अब क्या जीत का मुख्य कारण होगा 

सफ़ेद की चाल - अब जीत और आपके बीच बस कुछ चालों का अंतर है 

सफ़ेद की चाल - एक मुश्किल दिख रहे मैच को आसान बनाने की कोशिश से मिलेगा हल 

अगर आपको जबाब नहीं मिला तो इस विडियो को देखे 

जुड़े आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से 

इसके बाद हमारा ध्यान था हमारे आज के विषय राजा पर आक्रमण के अध्ययन पर 

तो सबसे पहले मुक़ाबला हमने चुना भारत के सबसे महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद का 

तो उसके बाद बारी थी 1954 में खेली गयी विश्व चैंपियनशिप में वेसली सेमीस्लाव और मिखाइल बोथविनिक के बीच हुए इस आक्रामक मुक़ाबले की 

चूकी आज गैरी कास्पारोव का जन्मदिन है आज हमने उनकी इस मास्टर क्लास डीवीडी का अवलोकन किया आप इसे खरीदकर उनके खेल की हर खासियत से सीखकर अपने खेल को बेहतरीन बना सकते है । चेसबेस इंडिया शॉप यहाँ मिलेगी आपको यह डीवीडी 

उनके खेल की 20 वीं चाल हमें उनके स्तर को समझने के लिए काफी है 

अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।

अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले 

 

साथ ही आपको यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही की हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 13000 सब्सक्राइबर पर पहुँच गया है 




Contact Us