CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

भारत एशियन नेशंस कप के सेमी फाइनल में पहुंचा

by Niklesh Jain - 23/10/2020

एशियन नेशंस कप ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप मे भारत नें उम्मीद के अनुसार महिला और पुरुष वर्ग मे अपने दोनों मुकाबलो मे जीत दर्ज करते हुए क्रमशः किर्गिस्तान और मंगोलिया को पराजित करते हुए सेमी फाइनल मतलब अंतिम चार मे जगह बना ली है । भारतीय महिला नें जहां एक और बेहतरीन लय के साथ लगातार आठवीं जीत दर्ज की । उन्होने कमजोर लग रही किर्गिस्तान पर शुरुआत से ही हमला बोल दिया और दोनों मुकाबलो मे उन्हे सिर्फ आधा अंक बनाने दिया और भारत नें 8 मुकाबलों मे 7.5 अंक अर्जित किए । पुरुष वर्ग मे मंगोलिया के साथ मुक़ाबले थोड़े कड़े रहे पर टीम कुछ इस अंदाज मे खेली की जीत दोनों मुकाबलों मे हासिल हुई कुल आठ मुकाबलों मे भारत नें 5 तो मंगोलिया नें 3 अंक बनाए । अब सेमी फाइनल मे महिला वर्ग मे भारत मंगोलिया से तो पुरुष वर्ग मे कजाकिस्तान से मुक़ाबला खेलेगा । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर ग्रांड मास्टर दीपसेन गुप्ता महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें सभी मुकाबलो का लाइव विश्लेषण भी किया । पढे यह लेख 



एशियन नेशंस कप शतरंज – शानदार जीत के साथ भारत पहुंचा सेमी फाइनल 

 एशियन नेशंस कप शतरंज चैंपियनशिप मे आज भारत नें महिला और पुरुष वर्ग दोनों मे शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । भारत नें महिला वर्ग मे किर्गिस्तान तो पुरुष वर्ग मे मंगोलिया को मात देते हुए अंतिम चार मे जगह बनाई । 

महिला वर्ग मे किर्गिस्तान को हराया  

महिला वर्ग मे बेहतरीन लय मे चल रही भारतीय टीम के सामने कागज पर कमजोर नजर आ रही किर्गिस्तान की टीम मैच मे भी कमजोर साबित हुई और आर वैशाली ,भक्ति कुलकर्णी ,पद्मिनी राऊत और नंधिधा पी नें कप्तान मेरी गोम्स की गैर मौजूदगी मे भी बेस्ट ऑफ टू के मुक़ाबले मे पहले 4-0 और फिर 3.5-0.5 से जीत दर्ज कर दी । 

महिला वर्ग मे अब तक पद्मिनी अपराजित रही है और उन्होने आज भी दो और मुक़ाबले टीम को जीतकर दिये 


पुरुष वर्ग मे मंगोलिया को दी मात 

पुरुष वर्ग मे मंगोलिया से मुक़ाबला कांटे का रहा और दोनों ही बार टीम पहले 1-0 से पीछे हुई और फिर वापसी करते हुए भारत को दोनों ही राउंड मे 2.5-1.5 से जीत हासिल हुई । पहले राउंड मे पहले बोर्ड पर निहाल सरीन को हार मिली और दूसरे बोर्ड पर कप्तान सूर्या गांगुली का मुक़ाबला ड्रॉ रहा ऐसे मे तीसरे बोर्ड पर सेथुरमन एसपी और चौंथे बोर्ड पर कृष्णन शशिकिरण नें मुक़ाबला जीतकर पहला राउंड भारत के पक्ष मे कर दिया । दूसरे राउंड मे कप्तान सूर्या गांगुली को हार का सामना करना पड़ा पर ऐसे मे निहाल सरीन अधिबन भास्करन की जीत और शशिकिरण के ड्रॉ के सहारे भारत नें इस बार भी राउंड जीतकर सेमी फाइनल मे जगह बना ली । 

वही पुरुष वर्ग में कृष्णन शशिकिरण नें अब तक 11 राउंड में 8 जीत और 3 ड्रॉ के साथ टीम के लिए 9.5 अंक बनाए है 

अन्य परिणामों मे महिला वर्ग मे फिलीपींस नें श्रीलंका को ,इन्डोनेशिया नें ईरान को ,और मंगोलिया नें वियतनाम को पराजित किया । अब सेमी फाइनल मे भारत मंगोलिया से तो इन्डोनेशिया फिलीपींस से मुक़ाबला खेलेगा । 

पुरुष वर्ग मे ईरान नें सिंगापुर को ,कजाकिस्तान नें फिलीपींस को और औस्ट्रेलिया नें इन्डोनेशिया को मात दी और अब सेमी फाइनल मे भारत के सामने होगी कजाकिस्तान तो औस्ट्रेलिया ईरान से मुक़ाबला खेलेगी । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर हुआ सीधा प्रसारण 

ग्रांड मास्टर दीपसेन गुप्ता ,महिला इंटरनेशनल मास्टर के साथ आज एक बार फिर सीधा विश्लेषण किया गया 

सेमी फाइनल का सीधा प्रसारण देखे हिन्दी मे 24 अक्टूबर सुबह 11.15 बजे से 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर 




Contact Us