CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

कापाब्लांका मेमोरियल - क्या अधिबन करेंगे वापसी ?

by Niklesh Jain - 11/05/2019

तीसरे विश्व शतरंज चैम्पियन जोस राउल कापाब्लांका की याद में उनकी जन्मस्थली हवाना में चल रहे 54 वे कापाब्लांका मेमोरियल शतरंज चैंपियनशिप में भारत के नंबर चार शतरंज खिलाड़ी अधिबन भास्करन भी भाग ले रहे है । 2700 का आंकड़ा छूने के बाद यह पहला मौका है जब अधिबन किसी टूर्नामेंट में टॉप सीड की हैसियत से भाग ले रहे है पर प्रतियोगिता अभी तक अच्छा खेल नहीं दिखा सके है और 6 खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में फिलहाल 3 अंको के साथ 7 राउंड के बाद चौंथे स्थान पर चल रहे है साथ ही अब तक उनकी रेटिंग में उन्हे 13.5 अंको का भारी भरकम नुकसान भी उठाना पड़ा है । खैर तो अब नजर होगी कभी भी हार ना मानने वाले इस खिलाड़ी के अंतिम तीन राउंड के प्रदर्शन पर । अगर उनकी क्षमता की बात करे तो यकीन मानिए उनके लिए अंतिम तीनों मुक़ाबले जीतना भी संभव है । तो किससे है उनके अंतिम तीन मुक़ाबले पढे यह लेख । 



 

कुछ दिनो पूर्व ही अधिबन 2700 रेटिंग का आंकड़ा छूने वाले 5 वे भारतीय खिलाड़ी बने थे साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में विश्व टीम चैंपियनशिप में पहले बोर्ड पर उन्होने स्वर्ण पदक हासिल किया था 

तीसरे विश्व चैम्पियन  जोस राउल कापाब्लांका की याद में यह प्रतियोगिता का 54  वां संस्करण उनके जन्मस्थान हवाना में चल रहा है । प्रतियोगिता में भारत के अधिबन भास्करन (2701) टॉप सीड है । उनके अलावा दिग्गज खिलाड़ी उक्रेन के वेसली इवांचुक (2677) , स्पेन के एंटोन गुइजारो ( 2667) ,अमेरिका के सेवीएन सेमुएल ( 2666) और मेजबान क्यूबा के यूरी गोंजालिस ( 2567) और अलबोरनोज कबरेरा (2566) भी प्रतियोगिता का हिस्सा है । प्रतियोगिता डबल राउंड रॉबिन के आधार पर 10 राउंड में खेली जा रही है । 

फिलहाल अधिबन अपने सात मुकाबलो में 3 अंको पर खेल रहे है राउंड 3 और 4 में स्पेन के एंटोन गुइजारो ( 2667) और अमेरिका के सेवीएन सेमुएल ( 2666) के खिलाफ मिली लगातार दो हार नें  उनकी लय बिगाड़ दी अब देखना होगा  की अब जब अंतिम तीन राउंड में अधिबन राउंड  8 और 9 में इन्ही दोनों खिलाड़ियों से मुक़ाबला खेलेंगे तो वह क्या जीत दर्ज करेंगे । अभी उन्हे 10 वे राउंड मे वेसली इवांचुक से भी मुक़ाबला खेलना है और अगर अधिबन अपने तीनों मुक़ाबले जीत ले तो वह अब भी 2700 + मे अपना स्थान बनाए रख सकते है । 

तो क्या अंतिम तीन राउंड जीतेंगे अधिबन !

प्रतियोगिता मे अब तक एकमात्र जीत अधिबन को राउंड 2 में मिली थी उसके बाद अधिबन 2 हार और 3 ड्रॉ का परिणाम ही ला सके है 

प्रतियोगिता में फिलहाल दिग्गज सदाबहार वेसली इवांचुक 5 अंको के साथ पहले स्थान पर चल रहे है क्या अधिबन अंतिम राउंड में उन्हे पराजित करेंगे ? (- तस्वीर - निकलेश जैन ) बातुमि ओलंपियाड 2018

54th Capablanca Memorial 2019, Havana - Table

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
TBPerf.
1
GM
2677
5.0
7
1 1
15.00
2787
2
GM
2667
4.0
7
14.50
2696
3
GM
2666
4.0
7
1 0
13.25
2680
4
GM
2701
3.0
7
1 ½
8.75
2561
5
GM
2566
2.5
7
0 1
0 ½
8.75
2562
6
GM
2567
2.5
7
0 0
8.25
2563
TBs: Sonneborn-Berger

तो अब देखना होगा की  कभी हार ना मानने वाले अधिबन अंतिम तीन राउंड में कैसा खेल दिखाते है । 

 

मास्टर क्लास सीरीज 

हमारेपूर्व विश्व चैम्पियन को जानने के उद्देश्य से चेसबेस द्वारा तैयार  डीवीडी का चौंथा पार्ट महान कापा को समर्पित है और आप चाहे तो उनके खेल से काफी कुछ सीख सकते है 

डीवीडी को ओपेनिंग , टेकटिक्स ,स्ट्रेटजी और एंडगेम चार हिस्सो में बांटा गया है और उसके अलावा उनके सभी मैच को संकलित किया गया है । इस डीवीडी को अपने तैयारी के खजाने में शामिल करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

 

 

देखे अब तक के सभी मैच 

 

 

 

 

 

 

 

 




Contact Us