CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

कोरोना वायरस के चलते दुबई ओपन शतरंज रद्द

by Niklesh Jain - 02/03/2020

पूरी दुनिया में धीरे धीरे अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस नें धीरे धीरे अब बड़े शतरंज आयोजनो का प्रभावित करना शुरू कर दिया है । सबसे पहले एक माह पहले वियतनाम का प्रशिद्ध एचडी बैंक कप रद्द हुआ और अब एशिया के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक दुबई ओपन 2020 को भी इसके चलते रद्द कर दिया गया है । पिछले दो सप्ताह में चीन से आगे बढ़कर यह वायरस इटली और ईरान जैसे देशो में फ़ेल गया है और परिणाम स्वरूप अब यूएई में 20 से ज्यादा संक्रमित लोग पाये गए है हालांकि ये सभी विदेशी नागरिक है । दुबई ओपन जैसे बड़े आयोजन का रद्द होना विश्व शतरंज के लिए एक बड़ा नुकसान है । पढे  यह लेख 



दुबई शतरंज संघ के कार्यकारी मैनेजर मोहम्मद एलहुसैनी नें यह पत्र सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को भेजा जिसमें प्रतियोगिता के रद्द होने का साथ ही एंट्री फी की वापसी 10 मार्च तक हो जाएगी इसकी जानकारी दी गयी है । 

 

दुबई चेस क्लब 

चेसबेस इंडिया दुबई शरजाह टूर से जुड़े लोगो खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पर तौर पर इससे संबन्धित जानकारी दी जाती रहेगी 

अभी तक शार जाह शतरंज मास्टर्स के रद्द होने की कोई सूचना नहीं है जैसे ही कुछ पता लाएगा हम आपको सूचना दे देंगे 

 




Contact Us