CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

मई फीडे रेटिंग - भारतीय टीम का बढ़ता कद

by Niklesh Jain - 03/05/2019

विश्व शतरंज संघ नें अपनी मई माह की विश्व रैंकिंग जारी कर दी है और भारत के लिए अच्छी खबर यह है की भारत की पुरुष टीम जहां विश्व रैंकिंग में चौंथे स्थान पर बनी हुई है तो महिला वर्ग में भारत अब तीसरे स्थान पर पहुँच गया है । पुरुष वर्ग में इस विश्व रैंकिंग में भारत के लिए आनंद , हरीकृष्णा , विदित और अधिबन का 2700 के क्लब में बने रहना है तो साथ ही साथ भारत के शीर्ष 10 में शामिल सभी खिलाड़ियों का +2600 का रहना भी बड़ा कारण है जबकि महिला वर्ग में हम्पी हरिका की पुनः बेहतर होती रेटिंग के साथ साथ दिव्या देशमुख जैसी युवा खिलाड़ी का उभरना भी एक खास बात है । खैर विश्व शतरंज की महाशक्ति का लक्ष्य संजोय भारत के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है जब रूस जैसे देश जहां शीर्ष 10 के सभी खिलाड़ी +2700 है तो अमेरिका और चीन की शीर्ष पर चुनौती लगातार कड़ी हो रही है भारत को अब निहाल,प्रग्गानंधा और गुकेश जैसे चेहरो के और चमकने का इंतजार है । पढे यह लेख  



ताजा विश्व रैंकिंग में भारत नें पुरुष और महिला वर्ग में अपनी विश्व रैंकिंग में एक स्थान का सुधार करते हुए अपनी बढ़ती ताकत को और रेखांकित किया है । विश्व रैंकिंग सूची में शामिल 185 देशो में भारत 2669 औसत रेटिंग के साथ पुरुष वर्ग में चौंथे स्थान पर है । पहले स्थान पर रूस ( 2741) , दूसरे स्थान पर अमेरिका ( 2713) तो तीसरे स्थान पर चीन ( 2710 ) है ।

भारत को निश्चित तौर पर हम ऐसे देश के तौर पर देख सकते है जिसके खिलाड़ियों की क्षमता उनकी रेटिंग से ज्यादा है पर अभी भी भारत के लिए रूस , चीन और अमेरिका जैसे देशो से पार पाना एक चुनौती है 

देखना होगा की अगले वर्ष रूस में होने वाले विश्व शतरंज ओलंपियाड में भारत किस तरह अपनी टीम तैयार करता है और कौन से बह चेहरे होंगे जो ओलंपियाड में टीम का हिस्सा होंगे 

महिला वर्ग में भारत नें अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए औसत रेटिंग 2408 के साथ उक्रेन (2406) को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । जबकि अभी भी चीन (2496) पहले तो रूस (2484) दूसरे स्थान पर काबिज है ।

व्यक्तिगत वर्ग में भारत के विश्वनाथन आनंद अभी भी पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ भारतीय है और 2774 अंको के साथ एक स्थान खिसक कर सातवे स्थान पर है ।

पेंटाला हरिकृष्णा अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते एक बार फिर 2730 अंको के साथ 24 वे स्थान पर पहुँच गए है ।
विदित गुजराती को 10 रेटिंग अंको का नुकसान हुआ है और वह अब 2707 अंको के साथ 33 वे ....

तो अधिबन भास्करन 2701 अंको के साथ 38 वे स्थान पर बने हुए है । उनके अलावा कृष्णन शशिकीरण 2673 अंको के साथ 73 वे स्थान पर है ।

महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी अपनी रेटिंग में 4 अंक का सुधार करते हुए 2553 अंको के साथ 5 वे स्थान पर बनी हुई है । हरिका द्रोणावल्ली 2492 अंको के साथ 15 वे स्थान पर है

तो सबसे बड़ी सनसनी बनकर उभरी 13 वर्षीय दिव्या देशमुख 2414 अंको के साथ 55 वे स्थान पर है ।

महिला वर्ग शीर्ष 20 खिलाड़ी 

विश्व स्तर पर बड़ी खबर - कार्लसन पर हर नजर !

इसके अलावा सबसे बड़ी खबर मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की बढ़ती फीडे रेटिंग है विश्व रैंकिंग में नॉर्वे के कार्लसन नें एक नयी ऊंचाई छूते हुए 2661 अंको के साथ अपना पहला स्थान तो आसानी से बरकरार रखा साथ ही विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना ( 2816) से 45 अंको का रिकॉर्ड अंतर बना लिया है । जबकि डिंग लीरेंन किसी तरह अपने आपको 2800 से उपर बनाए रखने में कामयाब रहे है । 

तो आने वाले समय में अगर कार्लसन 2900 का आंकड़ा छू दे तो आप बिलकुल मत चौंकिएगा क्यूंकी यह उनही के बस की बात है !

पुरुष वर्ग शीर्ष 20 खिलाड़ी 

आज भी भारत के लिए आनंद ही एकमात्र खिलाड़ी है जो शीर्ष 10 में स्थान रखते है 



Contact Us