CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

मार्च फीडे रेटिंग - अनीश गिरि की टॉप 10 में वापसी

by Niklesh Jain - 01/03/2021

पिछले माह हुए टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप का असर आज जारी हुई फीडे रेटिंग लिस्ट में साफ तौर पर नजर आ रहा है , विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का सिंघासन नुकसान के बावजूद अभी तो सुरक्षित नजर आता है पर नंबर 2 पर काबिज करूआना से उनका फासला पहले से कम तो हो रहा है । अनीश गिरि नें विश्व टॉप 10 में एक बार फिर वापसी की है और वह सातवे स्थान पर पहुँच गए है । भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ पेंटाला हरिकृष्णा 1.5 अंको के नुकसान के साथ 21 वे स्थान पर है जबकि कोई भी मैच ना खेलने की वजह से विश्वनाथन आनंद 17 वे तो विदित 29वे स्थान पर बने हुए है जबकि महिला वर्ग मे कोनेरु हम्पी का तीसरा और हरिका द्रोणावल्ली का दसवां स्थान कायम है । पढे यह लेख 



फीडे शतरंज रैंकिंग - विश्व चैम्पियन कार्लसन की रेटिंग घटी पर अभी भी चोटी पर कायम , अनीश की टॉप 10 में वापसी 

) विश्व शतरंज संघ के द्वारा मार्च माह की फीडे विश्व रैंकिंग जारी कर दी गयी है । लंबे समय बाद ऑन द बोर्ड मुकाबलो की वापसी नें विश्व रैंकिंग पर भी अपना असर दिखाया है। टाटा स्टील मास्टर्स मे अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को 15 अंको के नुसकन से उठाना पड़ा है

हालांकि अभी भी वह 2847 अंको के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और दूसरे स्थान पर चल रहे अमेरिका के फबियानों करूआना ,2820 अंक से 27 अंको की बढ़त पर है और पहले स्थान पर काबिज है ।

टॉप 10 मे चीन के डिंग लीरेन 2791 अंक ,रूस के इयान नेपोंनियची 2789 अंक ,अमेरिका के लेवोन अरोनियन 2781 अंक ,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 2777 अंक , नीदरलैंड के अनीश गिरि 2776 अंक ,अजरबैजान के शाखिरयर ममेद्यारोव 2770 अंक ,अमेरिका के वेसली सो 2770 अंक और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव 2765 अंक के साथ क्रमशः तीसरे से दसवें स्थान पर है ।

भारतीय खिलाड़ियों मे अभी भी 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद सबसे आगे है ,विश्व रैंकिंग मे आनंद 2753 अंको के साथ 17वे , पेंटाला हरिकृष्णा 2730 अंको के साथ 21वे और विदित गुजराती 2726 अंको के साथ 23वे स्थान पर है । शीर्ष 100 मे इनके अलावा 2659 अंको के साथ अधिबन भास्करन 82 वे स्थान पर है ।

टाटा स्टील में शानदार खेल दिखाने वाले जॉर्डन फॉरेस्ट ऑफ आन्द्रे एसीपेंकों पहली बार 2700 के क्लब में शामिल हो गए है  

महिला शतरंज रैंकिंग मे कोई मैच ना होने की वजह से कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और चीन की हाऊ ईफ़ान 2658 अंको के साथ पहले , रूस के आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना 2593 अंको के साथ दूसरे तो भारत की कोनेरु हम्पी 2586 अंको के साथ तीसरे स्थान पर कायम है जबकि भारत की हरिका द्रोणावल्ली 2515 अंको के साथ टॉप 10 मे शामिल है ।

देश की बात करे तो रूस ,अमेरिका और चीन के बाद भारत महिला और पुरुष वर्ग दोनों मे विश्व रैंकिंग मे चौंथे स्थान पर बना हुआ है ।

देखे पूरी फीडे रेटिंग -




Contact Us