CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

10 दिसंबर को होगा खेलो चैस इंडिया फ़िनाले 2023

by Niklesh Jain - 06/12/2023

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस साल जनवरी से शुरू हुआ खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट का कारवां अब वर्ष के अंत में ग्रांड फ़िनाले तक जा पहुंचा है और आने वाले 10 दिसंबर को इसी उपलक्ष्य में खेलो चैस इंडिया का वार्षिक टूर्नामेंट खेला जाएगा । रविवार सुबह 10 बजे से सबसे पहले " खेलो चैस इंडिया सेज स्पोर्ट्स अकादमी रैपिड टूर्नामेंट " खेला जाएगा जिसमें कुल पुरूस्कार राशि 50,000 रुपेय रखी गयी है इसके ठीक बाद दोपहर 3.45 से  " खेलो चैस इंडिया सेज स्पोर्ट्स अकादमी ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट  " खेला जाएगा जिसकी पुरुस्कार राशि 11000 रुपेय रखी गयी है । ब्लिट्ज़ में सिर्फ 100 खिलाड़ियों तो रैपिड में सिर्फ 200 खिलाड़ियों के लिए स्थान रखा गया है । पुरूष्कार राशि के अलावा प्रतियोगिता मे विजेताओं को ट्रॉफियाँ और मेडल भी दिये जाएँगे । खेलो चैस इंडिया का यह वर्ष का क्रमशः 22वां और 23वां आयोजन होगा । 

भाग लेने के लिए पढे यह लेख 



खेलो चैस इंडिया सेज स्पोर्ट्स अकादमी ग्रांड फ़िनाले 9-10 दिसंबर को 

खेलो चैस इंडिया नें इस वर्ष अब तक कुल 21 टूर्नामेंट आयोजित किए है और अब हम वर्ष का 22 वां और 23वां टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहे है । 

दिसंबर के अंत में एक और टूर्नामेंट के साथ हम इसका समापन करेंगे 

खेलो चैस इंडिया का अगला टूर्नामेंट अब से दो दिन बाद सेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया जाएगा 

टूर्नामेंट का आयोजन एक बार फिर सेज इंटरनेशनल स्कूल ,कोलार रोड के आडिटोरियम में होगा 

सबसे पहला आयोजन 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगा ,जो की एक 7 राउंड का रैपिड  टूर्नामेंट होगा  

रैपिड में भाग लेने के लिए दिये गए कोड का इस्तेमाल करें । रैपिड का फॉर्म भरे

इसके बाद दोपहर 3.45 से ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा । ब्लिट्ज़ का फॉर्म भरने के लिए क्लिक करें 

सहायता के लिए संपर्क करें 

अब तक के सभी टूर्नामेंट के विजेता 

चैसबेस इंडिया के प्रमुख टूर्नामेंट की ट्रॉफियाँ अपने आप में बेहद खास होती है 

पिछले संस्करण के विजेता 

 




Contact Us