CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

ब्लादिमीर क्रामनिक नें जीता रजूवेव मेमोरियल शतरंज

by Niklesh Jain - 07/11/2020

14 वे विश्व चैम्पियन ग्रांड मास्टर ब्लादिमीर क्रामनिक नें पूर्व रूसी खिलाड़ी , लेखक और महान कोच  यूरी सर्गेइविच रज़ुएव की याद मे खेले गए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है । यूरी सर्गेइविच रज़ुएव का 2012 मे 67 वर्ष की उम्र मे  बीमारी के चलते निधन हो गया था । उन्होने अपनी युवा उम्र मे कई बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए थे । उन्होने कई किताबे लिखी और रूस के कई बड़े खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी । मुख्य तौर पर उन्हे एक लंबे समय तक अनातोली कार्पोव के कोच के तौर पर जाना गया जबकि वह पूर्व विश्व महिला चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के कोच रहे । प्रतियोगिता मे कभी ना कभी उनसे प्रशिक्षण ले चुके खिलाड़ियों नें ही भाग लिया । 8 खिलाड़ियों के इस राउंड रॉबिन ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट मे शीर्ष के दो खिलाड़ियों क्रामनिक और एवेगेनी के बीच प्ले ऑफ मे क्रामनिक नें खिताब अपने नाम किया । पढे यह लेख 



ब्लादिमीर क्रामनिक नें जीता रजूवेव मेमोरियल शतरंज रूस शतरंज संघ द्वारा 5 और 6 नवंबर को आयोजित रजूवेव मेमोरियल ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप का खिताब पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ग्रांड मास्टर व्लादिमीर नें जीत लिया प्ले ऑफ फ़ाइनल मे उन्होने ग्रांड मास्टर एवगेनी टोमशेवेस्की को 1.5-0.5 पराजित करते है पहला स्थान हासिल किया ।

6 नवंबर को आठ खिलाड़ियों के बीच इसे 5+3 ब्लिट्ज़ फॉर्मेट मे खेला गया । 7 राउंड के बाद प्रतियोगिता मे एवगेनी टोमशेवेस्की और ब्लादिमीर क्रामनिक क्रमशः 6 और 5 अंक बनाकर पहले और दूसरे स्थान पर रहे जबकि रूस के इयान नेपोंनियची 5 अंक बनाकर टाईब्रेक मे तीसरे स्थान पर रहे

क्रामनिक से हारने की वजह से नेपो को टाईब्रेक मे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा 

जबकि इज़राइल के बोरिस गेलफंड 3.5 अंक बनाकर चौंथे ,रूस के मिखाइल कोबालिया 3 अंक बनाकर पांचवे ,रूस के अलेक्ज़ेंडर मोत्येलेव छठे ,फ्रांस के जोएल लुटियर 2 अंक बनाकर सातवे और रूस के ब्लादिमीर पोटकिन आठवे स्थान पर रहे ।

इसके बाद पहले दो स्थान पर रहे एवगेनी और क्रामनिक के बीच प्ले ऑफ मे विजेता बनने का फाइनल मुक़ाबला हुआ जिसमें दो मुकाबलों मे क्रामनिक नें एक जीत और एक ड्रॉ से जीत हासिल की ।

यूरी सर्गेइविच रज़ुएव रूस के एक महान लेखक, खिलाड़ी और कोच थे जिनका 2012 में 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया था । इस टूर्नामेंट मे खेलने वाले सभी खिलाड़ी कभी का कभी उनके छात्र रहे थे ।

अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक हमेशा से उनके बेहद करीब रही और उन्हे हमेशा से अपने लिए प्रेरणा मानती थी 

टूर्नामेंट के सभी मुक़ाबले 




Contact Us