CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

प्राग मास्टर्स R2 : गुकेश की पहली जीत , परहम से हारे प्रज्ञानन्दा

by Niklesh Jain - 29/02/2024

प्राग मास्टर्स शतरंज शुरू होने से पहले ही यह  तय था की की इस टूर्नामेंट में हर रोज कई रोमांचक मुक़ाबले खेले जाएँगे और ऐसा हो भी रहा है , दूसरे राउंड में भारतीय नजरिए से दिन डी गुकेश के नाम रहा और उन्होने मेजबान देश के थाई डाइ वान को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की और एक बार फिर से लाइव रेटिंग में 2750 रेटिंग को पार कर लिया । पहले दिन जीत कर शानदार शुरुआत करने वाले प्रज्ञानन्दा को एक कड़े मुक़ाबले में परहम मघसूदलू के हाथो हार का सामना करना पड़ा और अब परहम लगातार दो जीत के साथ एकल बढ़त पर आ गए है , विदित गुजराती नें उज़्बेक्सितान के अबुदत्तोरोव नोदिरबेक के खिलाफ लगातार दूसरी बाजी ड्रॉ खेली । वहीं चैलेंजर वर्ग में भारत की आर वैशाली को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पढे यह लेख  Photo: Petr Vrabec



प्राग मास्टर्स शतरंज : गुकेश नें थाई को दी मात , परहम से हारे प्रज्ञानन्दा

प्राग , चेक गणराज्य. प्राग मास्टर्स शतरंज के दूसरे दिन भारत के डी गुकेश नें मेजबान देश चेक गणराज्य के थाई डान वांन को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और इसके साथ ही वह एक बार फिर लाइव विश्व रैंकिंग में टॉप 10 के करीब पहुँच गए है ।

गुकेश नें काले मोहरो से खेलते हुए इंग्लिश ओपनिंग में हटकर खेलते हुए एक मजबूत शुरुआत की और 52 चालों में शानदार जीत दर्ज की ।

दिन की दूसरी जीत रही ईरान के परहम मघसूदलू ने नाम रही जिन्होने भारत के आर प्रज्ञानन्दा के खिलाफ एक बेहद उतार चढ़ाव वाली बाजी अपने नाम की ।

अन्य मुकाबलों में भारत के विदित गुजराती नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से ड्रॉ खेला 

जर्मनी के नंबर एक खिलाड़ी विन्सेंट केमर नें शीर्ष चेक गणराज्य के खिलाड़ी डेविड नवारा से

और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट नें पोलैंड के माटेस बार्तेल से बाजी ड्रॉ खेली ।

दो राउंड के बाद फिलहाल परहम 2 जीत के साथ एकल बढ़त पर चल रहे है जबकि भारत के डी गुकेश और अब्दुसत्तोरोव 1.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर कायम है ।

इससे पहले प्राग में दूसरे दिन युवा खिलाड़ियों को पाँच बार के विश्व चैम्पियन से सीखने का मौका मिला 

अगर आपको आनंद का औटोग्राफ चाहिए तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है 

 




Contact Us