CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

टाटा स्टील मास्टर्स 2024 : पाँच कैंडिडैट पर होगी सबकी नजरे

by Niklesh Jain - 08/01/2024

विश्व के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट और शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स 2024 को शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन बाकी है और पूरी दुनिया के शतरंज प्रेमियों की नजरे इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रही है और इस बार इसका आयोजन और खास इसलिए भी बन पड़ा है क्यूंकी इसे कैंडिडैट जितना मजबूत टूर्नामेंट माना जा रहा है । जहां कैंडिडैट में कुल 14 क्लासिकल राउंड होते है तो टाटा स्टील में 13 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे और बड़ी बात यह है की इस बार इस टूर्नामेंट के 14 खिलाड़ियों में पाँच खिलाड़ी ऐसे है जो 2024 का फीडे कैंडिडैट खेल रहे है और साथ ही वर्तमान विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन का इसमें खेलना इसे और रोचक बना रहा है । पढे यह लेख 



टाटा स्टील मास्टर्स : गुकेश , विदित और प्रज्ञानन्दा पर होंगी नजरे

विज्क आन जी , नीदरलैंड , शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का 86वां संसकरण शुरू होने मे अब तीन दिन ही बाकी है और पूरी दुनिया की नजरे इस टूर्नामेंट पर लग गयी है ।

इस बार प्रतियोगिता और खास इसीलिए भी है की अप्रैल में होने वाले फीडे कैंडिडैट में चयनित हुए तीनों भारतीय खिलाड़ियों आर प्रज्ञानन्दा ,

विदित गुजराती और

डी गुकेश तीनों इसमें भाग ले रहे है

साथ ही दो और कैंडिडैट रूस के यान नेपोमनिशि और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा भी इसका हिस्सा होंगे , ऐसे में कैंडिडैट टूर्नामेंट के ठीक पहले इस टूर्नामेंट के परिणाम काफी महत्व रखेंगे ।

अन्य खिलाड़ियों में विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन और महिला विश्व चैम्पियन जू वेंजून , नीदरलैंड के अनीश गिरि , जॉर्डन वान फॉरेस्ट ,मैक्स वरमेरदम , ईरान के परहम मघसूदलू , जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोनचेंकों ,चीन के वे यी और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक इसमें भाग लेंगे । सभी खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर कुल 13 राउंड खेलेंगे ।

नीदरलैंड की सबसे बड़ी स्टील कंपनी के नाम से शतरंज के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट की शुरुआत 1938 मे हुई थी तब इसे हूगोवेंस ओपन के नाम से जाना जाता था । 1999 से इसे कोरस टूर्नामेंट के नाम से जाना जाने लगा और फिर 2007 मे टाटा स्टील के अधिग्रहण के बाद इस टूर्नामेंट का नाम टाटा स्टील मास्टर्स हो गया ।




Contact Us