
स्तेपान अवज्ञान मेमोरियल शतरंज –अर्जुन एरीगैसी एकल बढ़त पर
16/06/2024 -भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और विश्व के नंबर चार खिलाड़ी ग्रांड मास्टर अर्जुन एरीगैसी नें कुछ दिन पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था की उन्हे बड़े सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के आमंत्रण नहीं मिल रहे है ऐसे में उनके पास दो रास्ते है एक की घर पर बैठा जाये और दूसरा की जो भी अवसर मिले वहाँ खेला जाये और उन्होने दूसरे को चुना है , अर्जुन लगातार ओपन टूर्नामेंट में खेलते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2777 तक ले आयें है । फिलहाल अर्जुन अर्मेनिया के जेरमुक में स्तेपान अवज्ञान मेमोरियल शतरंज के पांचवें संस्करण में टॉप सीड की हैसियत से खेल रहे है और अब तक खेले गए छह राउंड में 3 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 4.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त पर चल रहे है और अपनी रेटिंग में 6.5 अंक जोड़ चुके है और अब जबकि तीन राउंड बचे है देखना होगा की क्या अर्जुन 2780 के आंकड़ें को इसी टूर्नामेंट में पार कर सकेंगे । पढे यह लेख Photo: Chess Academy of Armenia