
सुपर यूनाइटेड रैपिड : करूआना रहे शीर्ष पर
13/07/2024 -सुपरयूनाइटेड रैपिड शतरंज में तीनों दिन के खेल के बाद यूएसए के विश्व नंबर 3 फबियानों करूआना नें अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए कुल 15 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया है , इससे पहले रोमानिया क्लासिक का खिताब अपने नाम करने वाले फबियानों इस समय जोरदार लय में नजर आ रहे है । तीसरे दिन करूआना नें अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए किसी को कोई मौका ना देते हुए रैपिड में पहला स्थान हासिल किया , उन्होने दिन की शुरुआत भारत के डी गुकेश को मात देकर की और उसके बाद उन्होने नीदरलैंड के अनीश गिरि और फ्रांस के मकसीम लागरेव को पराजित किया । अब देखना यह होगा की क्या ब्लिट्ज शतरंज में भी वह अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखते हुए एक और खिताब अपने नाम करेंगे । भारत के डी गुकेश रैपिड में 9 अंक बनाकर सातवें और विदित 4 अंक बनाकर नौवे स्थान पर रहे । पढे यह लेख Photo : Lennart Ootes/ Grand Chess Tour